शाहगंज में व्यापारियों ने ऑनलाइन कारोबार का किया विरोध: जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

शाहगंज में व्यापारियों ने बुधवार को ऑनलाइन कारोबार के खिलाफ विरोध जुलूस निकाला. जुलूस का आयोजन समाजवादी व्यापार सभा ने किया. जुलूस का नेतृत्व प्रदेश सचिव लालचंद यादव और संजीव साहू ने किया. जुलूस में शामिल व्यापारी ऑनलाइन व्यापार पर लगाम लगाने की मांग से जुड़े नारे लगा रहे थे.

समाजवादी व्यापार सभा के सदस्य व्यापारी और खुदरा दुकानदार बुधवार को गांधीनगर कलेक्टर गंज स्थित कार्यालय पर इकट्ठा हुए और जुलूस की शक्ल में रवाना हुए. ऑनलाइन व्यापार को बंद करने की मांग कर रहे व्यापारी श्रीरामपुर रोड होते हुए जेसीज चौक पहुंचे और वहां से मेनरोड, कोतवाली चौक, घासमंडी होते हुए सर्राफा गली पहुंचकर जुलूस संपन्न हुआ.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र साहू “शेखर” ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के आह्वान पर यह जुलूस निकाला गया. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यापार के चलते खुदरा दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हुआ है और दिनों दिन हालत बदतर होती जा रही है. उन्होंने मांग किया कि सरकार ऑनलाइन कारोबार पर अंकुश लगाए. जिससे खुदरा कारोबार को बचाया जा सके.

जुलूस में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी, सुहेल आजमी, मसूद हसन, मनोज अग्रहरि, मुजीब और शमी समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

[srs_total_visitors]