शाहगंज में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान शिविर का आयोजन: विधायक रमेश सिंह ने किया शुभारंभ

जौनपुर के शाहगंज में मिर्जा अनवर बेग चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में अब्दुल अजीज अंसारी पीजी कॉलेज मजडीह में आज निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर संपन्न हुआ. शिविर का उद्घाटन विधायक रमेश सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया

रक्तदान शिविर का आयोजन आर के हॉस्पिटल ब्लड एंड कॉम्पोनेंट्स केंद्र द्वारा किया गया. शिविर में लगभग 492 मरीज ने चिकित्सीय परामर्श एवं दवा प्राप्त किया. ट्रस्ट के सेक्रेटरी मिर्जा अज़फर बेग और अब्दुल अजीज अंसारी पीजी कॉलेज मजडीहा शाहगंज की प्रबंधक कहकशाँ खान ने संयुक्त रूप से चिकित्सीय टीम के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया.

इस दौरान चिकित्सक डॉ. रफीक फारूकी, डॉ जेपी दुबे, डॉक्टर सुधाकर चौहान ,डॉक्टर स्मृति यादव ,डॉक्टर मौलश्री चित्रवंशी, डॉक्टर शेहला शेख, डॉक्टर सुनील दुबे ,डॉक्टर अब्दुल्ला, डॉक्टर शादाब ,डॉक्टर अलाउद्दीन ,डॉक्टर वीर विक्रम सिंह, हीरालाल यादव.

प्राचार्य डॉ नरेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, डीएलएड प्राचार्य मोहम्मद आमिर सिद्दीक़ी, मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान एव अध्यापक,न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल इमरानगंज के प्रधनाचार्य प्रभात पाठक एवं अध्यापक इदारा-ए-उलूम मौलाना आज़ाद के सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

[srs_total_visitors]