जौनपुर में दूध उबालने के दौरान बॉयलर फटा: महिला की मौत, पति समेत 2 घायल

जौनपुर में मंगलवार को खोआ बनाने के लिए दूध उबालने के दौरान अचानक तेज धमाके के साथ ब्वायलर फट गया. जिससे मलबे की चपेट में आकर बगल से निकल रही महिला का आधा सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा. मलबे की चपेट में आकर मृतका के पति और एक अन्य महिला सहित एक गाय भी घायल हो गई. घटना खुटहन थाना क्षेत्र के डिहियां गांव की है.
ग्रामीणों ने निजी साधन से दोनों घायलों को पिलकिछा बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, डिहियां निवासी सरजू बिंद खुटहन थाने के बगल मिष्ठान की दुकान चलाते हैं. इसके अलावा वह गांवों से दूध खरीद कर खोवा, छेना और पनीर सप्लाई करते हैं. जिसमें उनका बेटा राजेन्द्र बिंद और बहू मनीता देवी भी सहयोग करते हैं.
पहले वे दूध को बड़े बड़े भगोने में उबालते थे. लगभग 6 माह पूर्व वे राजस्थान से चिमनी सहित ब्वायलर लेकर आये थे. यह बड़े पैमाने पर प्रेसर कूकर की तरह काम करता है. जिससे कम समय और ईंधन में यह दूध उबाल देने में सक्षम है. इसमें ईंधन के रूप में सूखी लकड़ियां प्रयोग होती है। जिसमे कम खर्चे में खोवा, पनीर व छेना बनाना आसान हो जाता है.
बताया जा रहा है कि ब्वायलर का ढक्कन सही से बंद नहीं था. जिससे भाप बाहर नहीं निकल सकी. अधिक प्रेसर होने पर ब्वायलर तेज धमाके के साथ फट गया. जिसको चपेट में मनिता देवी आ गई.
फटे ब्वायलर के टुकड़ों से मनीता के सिर का आधा पीछे का भाग धड़ से अलग होकर करीब 30 मीटर दूर रामसागर के घर के पास झाड़ियों में जा गिरा. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दूध उबालने को रख दूर काम कर रहे पति राजेन्द्र और पड़ोसी महिला सीता देवी घायल हो गई.