किशोरियों एवं महिलाओं को उनके अधिकारों और स्वास्थ्य के लिए किया गया जागरूक

सोनभद्र.. बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से बुधवार को डाइट मैदान में जनपद स्तरीय किशोरियों एवं महिलाओं की एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ,मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस एवं अन्य उपकरण का वितरण किया गया।


इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक एवं विभिन्न नाटकों का प्रस्तुतीकरण किया गया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विटामिन से शरीर का पोषण कैसे होगा और नाटक के माध्यम से बेटा-बेटी में भेदभाव न करने का संदेश दिया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल व भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि किशोरावस्था नारी जीवन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण अवस्था होती है किशोरावस्था नारी के मानसिक, भावनात्मक तथा मनोवैज्ञानिक विकास की दृष्टि से अत्यंत परिवर्तनशील होती है। आज भी शत-प्रतिशत किशोरी, बालिकायें जागरूक नहीं है जिसके कारण अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है ।इसी को ध्यान रखते हुए वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किशोरी बालिकाओं में एनीमिया न होने पाए और बच्चे कुपोषण से ग्रसित न हो इसको लेकर योजनाओं का संचालन किया गया है। जनपद के लोग योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं कहा कि किशोर किशोरियों एवं महिलाओं को जागरूक करने हेतु शासन ने गोष्ठी का आयोजन करने के लिए निर्देश जारी किया ताकि उनमें जागरूकता आए और वह अपने अधिकारों के प्रति सचेत हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि यदि किशोरी बालिका सशक्त होंगी तो निश्चित तौर पर आने वाला भविष्य उज्जवल होगा क्योंकि किशोरी स्वस्थ होंगी तो भविष्य में वही मां बनेंगी और स्वस्थ बच्चे को जन्म देंगी उन्हे किशोरावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन दिया जाना आवश्यक है। पौष्टिक भोजन के सेवन से उनमें बीमारी नहीं होती है और न ही उनमें एनीमिया की कमी होती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक माह किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य पोषण, स्वच्छता के संबंध में जागरूक करने के लिए किशोरी दिवस एवं लाडली दिवस का आयोजन किया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके उपाध्याय ने कहा कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में अति कुपोषित बच्चों के इलाज हेतु पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना की गई है जिसमें 10 बेड स्थापित है। उन्होंने कहा कि अति कुपोषित बच्चों का 14 दिन इलाज निशुल्क किया जाता है तथा उनके साथ रहने वाले अभिभावकों को 700 सौ की धनराशि उनके खाते में प्रेषित की जाती है और 700 सौ खानपान हेतु उपलब्ध कराई जाती है। कुपोषण से ग्रसित बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी नि शुल्क किया जाता है। कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सही पोषण, देश रोशन, सही पोषण ,सोन रोशन की शपथ दिलाई गई ।जागरूकता गोष्ठी में अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ,जिला पूर्ति अधिकारी डॉ राकेश कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, अपनादल जिला अध्यक्ष सत्य नारायण पटेल ,सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल समेत कर्मचारी व आगनबाड़ी कार्यकर्ती, किशोरिया व बाल विकास विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन ए आर कोआपरेटिव टी एन सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]