कानपुर देहात में किसानों को मिलेगा निशुल्क बीज: उद्यान अधिकारी बोले- पहले कराना पड़ेगा पंजीकरण

कानपुर देहात में जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में किसानों को निशुल्क बीज वितरित किए जाएंगे. जिला उद्यान अधिकारी बल्देव प्रसाद ने बताया कि किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत शाकभाजी फसलों जैसे शिमला मिर्च, टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, लौकी, तरोई, कट्टू, करेला, मिर्च और प्याज के बीज निशुल्क वितरित किए जाएंगे. यह कार्यक्रम 4 अक्टूबर 2024 को राजकीय अलंकृत उद्यान, आलमचन्द्रपुर में आयोजित किया जाएगा. जहां अधिकृत बीज कंपनियों के स्टॉल लगाए जाएंगे.
उद्यान अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत कृषकों को 25 से 50 प्रतिशत तक अनुदान डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा. अनुदान का लाभ ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा. यह योजना शाकभाजी फसलों की उन्नत खेती को प्रोत्साहन देने और किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.
कैसे करें पंजीकरण इच्छुक किसानों को निःशुल्क बीज प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है.किसान उद्यान विभाग की वेबसाइट www.dbt.uphorticulture.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के लिए किसानों को खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करने होंगे.ये सभी दस्तावेज़ लेकर किसान राजकीय अलंकृत उद्यान, आलमचन्द्रपुर, कानपुर देहात में पहुंचकर बीज प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए किसान मोबाइल नंबर 7652024326, 6392626116 पर संपर्क कर सकते हैं.