श्रावस्ती में धूमधाम से मनाई गई गांधी-शास्त्री की जयंती: DM बोले- गांधी के बताए रास्ते पर चलें, कर्म ही पूजा है

श्रावस्ती में आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की धूमधाम से जयंती मनाई गई. कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली. इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किए। जहां उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्प माला अर्पित किए.
जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “गांधी जी ने कर्म को पूजा का दर्जा दिया था. उनके आदर्शों पर चलकर ही हम उन्नति के नए आयाम प्राप्त कर सकते हैं. उनका कहना था कि जो भी कार्य मानवता के उत्थान के लिए किया जाता है, वही पूजा योग्य है. हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए.”
इसके बाद आयोजित क्रासकंट्री रेस में विजेताओं को सम्मानित किया गया. पुरुष वर्ग में बॉबी राना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुरेश यादव दूसरे और धर्मेंद्र वर्मा तीसरे स्थान पर रहे. अन्य स्थानों पर अजय यादव, आदर्श सिंह और मनोज यादव रहे। वहीं, बालिका वर्ग में नैना द्विवेदी ने पहला स्थान हासिल किया, संजना दूसरे और सुहाना तीसरे स्थान पर रहीं। अन्य विजेता रेनु यादव, शिवांगी तिवारी और महिमा देवी रहीं। जिलाधिकारी ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया.
अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “गांधी जी ने विदेश से लौटने के बाद देश की आजादी के लिए संघर्ष किया. उनके नेतृत्व में अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर देशभर में स्वतंत्रता आंदोलन को बल मिला. दांडी यात्रा, असहयोग आंदोलन और सत्याग्रह जैसे ऐतिहासिक आंदोलनों ने ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी. गांधी जी के इन्हीं योगदानों के कारण उन्हें राष्ट्रपिता और महात्मा की उपाधि दी गई.”
गांधी जयंती पर जिले की 15 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। इन पंचायतों में टीबी का एक भी मरीज नहीं है. जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने इन पंचायतों के प्रधानों को गांधी जी की कास्य रंग की प्रतिमा और “टीबी मुक्त पंचायत” का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाया जाए, और इस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इस वर्ष 124 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी प्रधानों से अनुरोध है कि वे अपने गांवों को इस मानक के अनुरूप बनाए रखें.”
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, उपजिलाधिकारी पीयूष रावत, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यति, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
इसी प्रकार, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने ध्वजारोहण किया। वहीं, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी राम समुज ने ध्वजारोहण किया। जिले के अन्य सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे.