गीतकार जगदीश पंथी को राहुल सांकृत्यायन सम्मान

सोनभद्र: गीतकार जगदीश पंथी को राहुल सांकृत्यायन सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है. विश्व हिन्दी शोध संवर्धन अकादमी तथा हिन्दी विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के आचार्य रामचंद्र शुक्ल सभागार मे आयोजित समकालीन कविता में राष्ट्रीय चेतना विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी एवं नयी सदी में स्वर भाग 4 के लोकार्पण के अवसर पर विश्व हिन्दी शोध एवं संवर्धन अकादमी के संस्थापक निदेशक हीरालाल मिश्रा मधुकर संरक्षक वशिष्ठ अनुप व केशव जालान ने गीतकार जगदीश पंथी को समाज सेवा एवं हिन्दी साहित्य के उन्नयन में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान पत्र अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए राहुल सांकृत्यायन सम्मान से सम्मानित किया। श्री पंथी को मिले इस सम्मान पर जनपद के साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दिया.