प्रयागराज में चलती कार में फार्मासिस्ट को हार्ट अटैक, मौत; घर से CHC जाने के लिए निकले थे
प्रयागराज में बुधवार को चलती कार में फार्मासिस्ट को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उनकी मौत हो गई. वह घर से हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए कार से निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे तभी उन्हें अटैक आ गया. अचानक घबराहट होने पर उन्होंने कार को सड़क के किनारे लगा दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस पहुंची तो उनकी मौत हो चुकी थी.
दरअसल, फार्मासिस्ट प्रमोद यादव (50) उपरदहां के हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे। वह झूंसी के मुंशी का पूरा गांव में किराए पर रहते थे। घर से 25 किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केंद्र अपनी कार से ही अस्पताल जाते थे। आज सुबह अस्पताल के लिए निकले थे। घर से कुछ दूर झूंसी-सोनौटी मार्ग पर 9.30 बजे पहुंचे. इसी बीच उनको अटैक आ गया।l.
स्थानीय लोगों का कहना है कि चलती कार सड़क के किनारे अचानक से आकर रुक गई. कार चला रहा आदमी शीशे के सहारे टेक लगाकर बैठ गया. काफी देर तक एक ही पोजिशन में बैठे देख लोग उनके पास गए, लेकिन आवाज लगाने पर उन्होंने ने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर उनके फार्मासिस्ट होने की जानकारी हुई तो परिजनों को फोन किया गया.
सीएमओ डॉ आशु पांडेय ने बताया कि फार्मासिस्ट कार में मृत पाए गए हैं. मौत कैसे हुई है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा.