खदान हादसे में मारे गये परिवारों के परिजनों को मंत्री दिया चेक

सोनभद्र.. ओबरा के बिल्ली मारकुंडी में शुक्रवार को हुए हादसे में मारे गए परिजनों से मिलने जनपद के प्रभारी व उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी सोनभद्र पहुंचे इस दौरान उन्होंने सबसे पहले खदान हादसे में घायलों से मुलाकात किए और उसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने खदान का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर उनको सरकार की तरफ से दी गई धनराशि का चेक वितरित किया और उनको अन्य सरकारी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए जिला अधिकारी को निर्देशित किया।
जिले के प्रभारी मंत्री डा सतीश चन्द्र द्विवेदी ने मृतको के परिजनों को चार-चार लाख का चेक प्रदान किया और उनको ढाढंस देते हुए सरकार की तरफ से इस दुःख की घडी़ में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
उन्होने तत्कालिक राहत के अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड़, श्रम विभाग का लाभ, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ आदि दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी एस.राजलिंगम को तत्काल सभी अनुमन्य सुविधाए उपलब्ध कराकर मृतकों के परिवारजनों को प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से इस दुःख घडी़ में हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद सोनभद्र डा0 सतीश चन्द्र द्विवदी, के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल, सांसद पकौड़ी लाल कोल, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौड़, विधायक घोरावल डा0 अनिल मौर्य, भाजपा के काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष श्री रमेश मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, उपजिलाधिकारी यमुनाधर चौहान सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे