खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय कमेटी की नियमित हो बैठक:DM

सोनभद्र . सोमवार को जिला अधिकारी यस. राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बैठक ली इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय कमेटी की नियमित बैठकें की जाये, बैठक में न आने वाले अधिकारियों से जवाब-तलब किया जाएं, बाजार में बिकने वाली खाने के सामानों की नियमित सैम्पिलिंग की और शुद्ध खाद्यान्न की स्थिति बनाये रखने के लिए सभी कारगर कदम उठायें जाएं जिले में दूध, पनीर, मिठाई आदि के दुकानों पर विशेष तौर निगाह रखे और मसाला, तेल, दाल आदि के गुणवत्ता की जाॅच नियमित रूप से की जाएं शाकाहारी खाद्यान्नों के साथ ही बाजार में बिकने वाले कच्चे मांसाहार का भी सैम्पिलिंग की कार्यवाही हो।

उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को शुद्ध खाद्यान्न मिले, इसके लिए उत्पादकता व विक्रेता दोनों प्रतिष्ठानों पर नियमित रूप से सैम्पलिंग की जाय और परीक्षण में गुणवत्ता के विपरीत पाये जाने पर सम्बन्धित उत्पादकता व दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि बाजार में बिकने वाले दूध, पनीर, खोवा, मिठाई, मसाला, तेल, दाल के अलावा मीट, चिकन व अण्डे की भी सैम्पलिंग की जाय। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, उनकी मांग की जाय और सभी अनुमन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी। उन्होंने खाद्यान्न के सम्बन्ध में जन जागरूकता के लिए सभी कारगर कदम उठाये जाय और बिना ब्राण्ड के खुले खाद्यान्न बिकने वाले को न लेने की सलाह दी जाय। उन्होंने कहा कि ब्राण्ड के भी सामानों की भी सैम्पलिंग की जाय।

उन्होंने परिषदीय स्कूलों में बनाये जा रहे मध्यान्ह भोजन के सम्बन्ध में सभी परिषदीय स्कूलों का खाद्यान्न एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में पंजीकरण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जहाॅ बच्चों के खाने के सामान को मुहैया कराया जा रहा है,वहां के उन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को जिम्मेदार मानते हुए खाद्य सुरक्षा के लाईसेंस जारी किये जाय। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा जन जागरूकता के लिए लैब युक्त एलईडी वैन की मांग की जाय और जिले में अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक करने के साथ ही सैम्पलिंग व खाद्य सुरक्षा के प्रभावी कदम उठाये जाय। बैठक में प्रवर्तन की कार्यवाही, अभियोजन सम्बन्धी कार्यवाही, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा प्रचलित महत्वपूर्ण योजनाओं, जन सुधार सम्बन्धी कार्यवाही, सर्विलांस सैम्पल की कार्यवाही, विभिन्न स्तरों से प्राप्त जन शिकायतों की समीक्षा की
बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एसके उपाध्याय, जिला अभिहित अधिकारी श्री संजय सिंह, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी मनोज कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी डॉ राकेश कुमार तिवारी बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल अमरेश चंद्र पाठक, रीना सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]