पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों का बनेगा क्रेडिट कार्ड

सोनभद्र..देश में कृषि की दशा सुधारने तथा कृषको की आय को दुगुना करने के उद्देश्य से कृषि, सहकारिता एवं कृषक कल्याण विभाग भारत सरकार तथा राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पूरे प्रदेश में फरवरी 2020 से 15 दिवसीय विषेष अभियान चलाया जाएगा, इसमें उन सभी किसानों को सम्मिलित किया गया है जो प्रधान सम्मान निधि में लाभार्थी है परन्तु किसी कारणवश केसीसी नही बनवा पायें है, ऐसे सभी किसानो के लिए यह अभियान चलाया जाएगा इस निर्णय से इन कृषकों को लोन के लिए सूदखोरो के पास नही जाना पडेगा, केसीसी के आवेदन हेतु भारतीय बैंक संघ द्धारा एक पन्ने का विशेष आवेदन फार्म तैयार किया गया है और समस्त बैंको को निर्देश दिए गया है कि पीएम सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों हेतु विशेष आवेदन फार्म का ही प्रयोग करे।

जिला अधिकारी एस. राजलिंगम ने समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत सरकार ने अन्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बैंको को निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों के रूपये 03 लाख तक केसीसी कि लिए किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग, डाॅक्यूमेंटेशन, निरीक्षण अथवा सर्विस चार्ज नही देना होगा। साथ ही साथ छोटे तथा मझोले किसानो के हित को देखते हुए केन्द्र सरकार द्धारा यह भी आदेश बैंकर्स को दिए गये हैं, ऐसे किसान जिनके केसीसी की लिमिट रूपये 1.6 लाख तक होगी उन्हे विशेष आवेदन फार्म भरकर देने पर शाखाओं द्धारा न्यूनतम समय में सीधे केसीसी प्रदान कर दिया जाएगा। उन्हें एक पन्ने के विषेष आवेदन पत्र किसी और शाखा से ऋण न लेेने का घोषण पत्र एवं खसरा खतौनी की नकल के साथ शाखाओं को आवेदन करना होगा, तथापि ऐसे किसान जिनकी लिमिट खतौनी 1.6 लाख से ऊपर है, बैंको द्धारा बंधक हेतु उचित विधिक कार्यवाही कर के 14 दिनों के अन्दर केसीसी प्रदान किया जाएगा

उन्होने बताया कि इसके साथ ही जिन पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थियों का किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ, वह अपना लिमिट बढाने के लिए तथा निष्क्रिय किसान क्रेडिट कार्ड खाताधारक उसे सक्रिय कराने या नयी किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराने हेतु अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क कर सकते है। इसी के साथ जो किसान कृषि हेतु किसान क्रेडिट कार्ड ले चुके है और वे पशुपालन एवं मत्स्यपालन कर रहे है, वे भी इन कार्याे हेतु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते है। अभियान के अन्तर्गत किसानों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी जोडने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा, किसानो को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ से परिचित कराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं से जुड सके और इन विशेष आवेदन फार्म में ही योजनाओं से जुडने का भी विकल्प प्रदान किया जायगा। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए भारत सरकार द्वारा एक पन्ने का विशेष आवेदन पत्र उपलब्ध है आवेदन की सुविधा जन सेवा केंद्र पर भी उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]