नसबंदी को लेकर लोगों में बढ़ रही जागरूकता: सीएमओ

सोनभद्र। जनपद में नसबंदी को लेकर लोगों में तेजी से जागरूकता फैल रही है प्रधानमंत्री सुरक्षा एवं परिवार नियोजन अभियान का असर लोगों में दिखने लगा है। महिलाएं अनचाहे गर्भ से बचने के लिए जहां गर्भनिरोधक साधनों को अपना रही हैं वहीं जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए स्थाई साधन नसबंदी को भी अपना रहे हैं।

परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर 2019 को रावर्टसगंज ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही और नगवा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 42 महिलाओं ने नसबंदी कराया जबकि एक पुरुष की भी नसबंदी की गई।

फैमिली प्लानिंग के नोडल व अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही डॉ रामकुवर ने बताया कि केकराही में 20 व वैनी सीएचसी पर आयोजित शिविर में 22 महिलाओं की तथा एक पुरुष नसबंदी उनके द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी लाभार्थियों की काउंसलिंग की गई और रजिस्ट्रेशन के बाद परिवार नियोजन से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गई। परिवार नियोजन नोडल अधिकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। और जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों जैसे गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन तथा छाया गोली के प्रति लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जिससे महिलाएं अनचाहे गर्भ से बचने तथा बच्चों में अंतर रखने के लिए उक्त साधनों को अपना रही हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को पांच अंतरा इंजेक्शन और 50 कंडोम का वितरण किया गया। और परिवार नियोजन के स्थाई तथा अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए लाभार्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है जिसका लाभार्थी समुचित लाभ भी उठा रहे हैं । प्रदेश सरकार द्वारा महिला एवं पुरुष नसबंदी में लाभार्थियों को प्रोत्साहन धनराशि उपलब्ध कराई जाती है इस धनराशि को लाभार्थी के बैंक खाते में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजा जाता है ताकि वह इसका उपयोग कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]