पर्यावरण के मानक के साथ हो विद्युत उत्पादन

सोनभद्र.. उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ सैंथिल पाण्डियन ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में विद्युत परियोजना के अधिकारियों और जनपद के अधिकारियों और के साथपर्यावरण के मानक को ध्यान में रखते हुए अधिक बिजली पैदा हो इसके विषय में समीक्षा बैठक की.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश की अधिकतर विद्युत उत्पादन इकाईयां सोनभद्र जिले में स्थाापित हैं। राष्ट्र के विकास व नागरिकों की सुविधा में विद्युत की उपयोगिता काफी सार्थक है, लिहाजा सोनभद्र में क्रियासील उत्तर प्रदेष विद्युत उत्पादन निगम लि0 अनपरा, ओबरा, पिपरी आदि से निर्बाध गति से विद्युत उत्पादन की व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग अपेक्षित है, लिहाजा निर्माणाधीन ओबरा-सी विद्युत उत्पादन इकाई के कार्य में तेजी लायी जाय और जिले के सभी विद्युत इकाईयां पर्यावरणीय मानको को पूरा करते हुए नियमित रूप से विद्युत उत्पादन करते हुए अपनी बेहतर भूमिका निभायें।

डाॅ0 सेंथिल पाण्डियन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग साढे पांच हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, जिसमें से सोनभद्र अकेले प्रदेश का 60 प्रतिशत विद्युत उत्पादन करता है। सोनभद्र जिले की तारीफ करते हुए कहा कि सोनभद्र जिले में स्थापित विद्युत इकाईयों को पर्यावरणीय मानकों को पूरा करते हुए विद्युत उत्पादन सस्ते दर पर करते रहने की कोशिश जारी रखें। विद्युत उत्पादन इकाईयों से निकलने वाली राखों का निस्तारण पर्यावरणीय मानकों का ध्यान रखा जाय। अनपरा विद्युत उत्पादन इकाई के निकट डिबुलगंज से अनपरा डी प्लांट की रोड व डी प्लांट से ऐश डैम को जाने वाली रोड तथा ओबरा विद्युत उत्पादन इकाई के निकट शारदा मंदिर से वीआईपी चैक तक की रोड मरम्मत करने के लिए जल्द से जल्द स्टीमेट तैयार करके रोड को ठीक किया जाय। उन्होंने कहा कि ओबरा उत्पादन इकाई के आवासीय क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से आवासों में कब्जा जमाये रखने वाले अवांछनीय तत्वों को 15 दिन के अन्दर आवास खाली करने की नोटिस देते हुए आवास को खाली कराया जाय, साथ ही ओबरा सी उत्पादन इकाई से सम्बन्धित बाउण्ड्रीवाल का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाय। उन्होंने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग अपेक्षित सहयोग करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]