ओडीएफ में मॉडल ग्राम के कार्य में लापरवाही पर दो एडीओ पंचायत समेत पांच सचिवों को कठोर चेतावनी

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जनपद में प्रथम चरण में चयनित 32 ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाने के कार्य के प्रगति की समीक्षा जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने आज विकास खंड म्योरपुर सभागार में म्योरपुर के 7 ग्राम पंचायत, विकास खंड दुद्धी के दो एवं विकासखंड बभनी के एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, सचिव बीसी ऑपरेटर और सहायक विकास अधिकारी पंचायत की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि ग्राम पंचायत बभनी में कार्य की प्रगति अत्यंत खराब है। वहां पर आरआरसी सेंटर में कार्य अभी प्लिथ स्तर पर कार्य हो रहा है। ग्राम पंचायत में सोक पीट, कंपोस्ट पीट, वर्मी कंपोस्ट एवं कचरा पात्र का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है जिस पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत बभनी एवं सचिव तथा प्रधान को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत एवं बघाडु के सचिव प्रधान की समीक्षा की गई यहां पर भी कार्य अत्यंत धीमा पाया गया जिस पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। विकास खंड म्योरपुर के 7 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत नाधिरा एवं जरहा में कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी पाए जाने पर सचिव को स्पष्टीकरण जारी किया गया। बैठक के बाद किरविल ग्राम पंचायत में निर्मित हो रहे आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया गया आरआरसी सेंटर के पास वर्मी कंपोस्ट एवं कूड़ेदान का मॉडल बनाने हेतु संबंधित ग्राम प्रधान सचिव एवं कंसलटिंग इंजीनियर को निर्देशित किया गया। जिससे ग्राम पंचायत में जो भी कार्य हो उसमे तकनीकी खामी न होने पाए। विकासखंड म्योरपुर के ग्राम पंचायतों में कार्य की प्रगति बढ़ाने हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत म्योरपुर को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में माइल स्टोन के अनुसार कार्य पूर्ण कराएं तथा कार्य गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाए। विकास खंड बभनी के ग्राम पंचायत बभनी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कार्य की गति धीमी पाई गई। इस पर गति और तेज करने का निर्देश ग्राम प्रधान सचिव एवं एडीओ पंचायत को दिया गया। सभी सहायक विकास पंचायत और संबंधित सचिव को सभी कंपोनेंट पर को माइल स्टोन तय किया गया है उसके अनुसार कार्य पूर्ण कराए। निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी पंचायत म्योरपुर रविदत्त मिश्र, काशी राम ठाकुर और संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, सचिव, डीपीसी अनिल केशरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]