DPO के प्रयास से पति से मिली पत्नी, मिलने पर छलके खुशी के आंसू, प्रशासन का जताया आभार

जालौन (उरई): पुलिस और प्रशासन की मदद से एक महिला को उसके परिवार से मिलाया गया। जिसके बाद महिला के पति ने प्रशासन खासकर डीपीओ को पत्नी से मिलाने के लिए धन्यवाद दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जालौन शैलेंद्र सिंह को संजीव कुमार किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात महिला भटक रही है। इसकी सूचना मिली थी।

पीआरवी 591 और स्थानीय पुलिस की सूचना पर उप निरीक्षक राजकुमार पांडे ने अज्ञात महिला से बातचीत किया जो अपना नाम भी नहीं बता पा रही थी तथा जिसकी उम्र लगभग 58 वर्ष थी। जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई। इसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी से वार्ता कर उक्त महिला को उरई स्थित वृद्धा आश्रम में आवासित करवाया गया।

अज्ञात महिला को किसी नारी निकेतन में आवासित कराया जाने के लिए मजिस्ट्रेट जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन को निर्देशित किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर की सामाजिक कार्यकर्ता व परामर्शदाता रिचा द्विवेदी को निर्देशित किया कि वृद्धा आश्रम जाकर महिला को परामर्श प्रदान करें तथा उससे पूछताछ कर बताएं कि वह महिला कहां की रहने वाली है।

वन स्टॉप सेंटर की टीम 16 सितंबर को अज्ञात महिला की काउंसलिंग की। जिसमें उक्त महिला ने बताया कि मेरा नाम सुशीला दिवाकर है। मेरे पति का नाम राजकुमार दिवाकर है। मैं सैफई निरहौली हैमरा स्टेडियम के सामने जनपद इटावा की रहने वाली हूं तथा मेरे पति कपड़ा प्रेस करने का काम करते हैं। काउंसलिंग रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उक्त पते पर राजकुमार दिवाकर से पत्राचार किया गया जिसका पत्र राजकुमार दिवाकर को दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को प्राप्त हुआ पत्र में वृद्धा आश्रम के अधीक्षक का संपर्क नंबर अंकित था। सुशीला दिवाकर के पति ने अधीक्षक से बात कर अपनी पत्नी की पहचान की तथा आज इटावा से उरई वृद्ध आश्रम पहुंचा। जिसे देखते ही सुशीला दिवाकर खुशी से रोने लगी।

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर उरई के प्रयास से उक्त बिछड़ी हुई महिला अपने परिवार मे आवासित हुई। एक नेक कार्य व अच्छे परामर्श देकर उक्त परिवार से बिछड़ी महिला को अपने परिवार से मिलाने का कार्य किया। इसके लिए सुशीला तथा उसके पति ने वन स्टॉप सेंटर का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता रिचा द्विवेदी, वृद्ध आश्रम के अधीक्षक रमेश सिंह भदौरिया, नरेंद्र कुमार ,शिव कुमार पाल ,कौशल पाल ,अर्चना, भरत, शिवमंगल और प्रभादेवी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]