सोनभद्र में 1.05 करोड़ की हेरोइन के साथ 5 महिला तस्कर समेत 10 गिरफ्तार

सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 1 करोड़ 5 लाख की मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया है। इसके साथ भी 5 महिलाओं समेत 10 को केवटा मोड़ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि चोपन पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम ने चोपन थाना क्षेत्र में एक सुनसान स्थान पर बैठे जब 5 महिला और 5 पुरुषों से पूछताछ की और तलाशी ली तो उनके पास से 1055 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बरामद हेरोइन की कीमत एक करोड़ 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इस गिरोह के तार लखनऊ, बाराबंकी, चंदौली और सोनभद्र से जुड़े हुए हैं। इनके नेटवर्क में महिलाएं भी शामिल हैं जिनके माध्यम से बिक्री होती है।

महिलाओं के जरिए ही यह धंधा तस्करों द्वारा कराया जाता है। इस गिरोह का मुख्य सरगना मोहम्मद शोएब है जोकि बाराबंकी जनपद के मोहम्मदपुर का रहने वाला है। वह बाराबंकी से हेरोइन लेकर सोनभद्र आता था और इसके बाद इस हेरोइन को महिलाओं के बीच में बांट देता था। महिलाएं ही हीरोइन की पुड़िया बना कर इसकी बिक्री करती हैं। महिलाओं का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है कि इन पर पुलिस की नजर और चेकिंग नहीं हो पाती है और इसका फायदा उठाकर वह पूरे माल को सोनभद्र में खपा देते थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाराबंकी हेरोइन का गढ़ है । इस संबंध बाराबंकी पुलिस को भी सूचना दी गई है। बाराबंकी में अफीम के प्लांट से मार्फिन और उसके बाद हेरोइन बनाकर पूरे प्रदेश में बेची जाती है। इस संबंध में बाराबंकी पुलिस के संपर्क में है ताकि पूरे गिरोह का खात्मा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]