केंद्र और प्रदेश सरकार पर बरसे बसपा सांसद अफजाल अंसारी, कहा- ईडी की 14 घंटे की कार्रवाई में हमारे यहां कुछ भी नहीं मिला

गाजीपुर के बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने रविवार को सदर विधानसभा में पीएमजेएसवाई योजना के तहत 11 करोड़ की लागत से बनी तीन सड़कों का लोकार्पण किया। जिसमें महाराजगंज से बबेड़ी, मैनपुर से गोसंदेपुर और बड़सरा से सैता पट्टी गांव तक जाने वाली सड़क शामिल है। तीनों सड़क की कुल दूरी लगभग 18 किमी है। सड़क के लोकार्पण के बाद सांसद अफजाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। अपने खिलाफ हो रही ईडी और कुर्की कार्रवाई पर अपनी भड़ास निकाली और सरकार को घेरते नजर आए।

सांसद अफजाल अंसारी ने सड़क लोकार्पण के बड़सरा में जनसभा को संबोधित किया और कुर्की व ईडी की कार्रवाई पर कहा कि सत्ता के नशा में आप विपक्षी नेताओं को सता रहे हो। चाहे वह महाराष्ट्र में हो बंगाल में हो दिल्ली में हो या गाजीपुर में या खुद अफजाल अंसारी हो। भोजपुरिया अंदाज में कहा कि तोप के मुंह पर हम ही हैं और दे गोला दे गोला हमको मारा जा रहा है। देखिए अब गोला खत्म होता है या हम खत्म होते हैं।

दौरान उन्होंने कहा कि मैं कह दिया हूं कि दूसरी मिट्टी का बना हूं। 40 साल से जुल्म ज्यादती और सामंतवाद के खिलाफ लड़ता हूं गरीबों की मदद करता हूं जहां भी गरीब पर अत्याचार होगा आधी रात को उसका आंसू पोछने का काम करूंगा।

मेरी असली पूंजी है गाजीपुर की गरीब जनता
उन्होंने कहा कि बिल्डिंग मकान खेती आधुनिक संसाधन यह लोगों का हिस्सा हो सकता है, लेकिन अफजाल अंसारी का यह हिस्सा नहीं है। तुम खुश हो लो कि अफजाल अंसारी को कुर्की करके कंगाल कर दिया। मेरी असली पूंजी है गाजीपुर की गरीब जनता, जिसको तुम्हारे बाप की सरकार भी कुर्क नहीं कर सकती। तुम्हारे बड़े-बड़े सुरमा आए और पंजा लड़ाए और चले गए।

पूरे पूर्वांचल में 2024 के चुनाव में निल करा दूंगा
उन्होंने कहा कि फिर 24 में समय आएगा और ऐसी रचना होगी की जैसे विधानसभा में गाजीपुर में निल रहा। वैसे ही पूरे पूर्वांचल में 2024 के चुनाव में निल करा दूंगा। इसी की बेचैनी में मुझे पस्त करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए यह सारे आक्रमण हैं। इन आक्रमण को झेल लूंगा। इनके अरमान है कि मैं घुटना टेक लूंगा, लेकिन जीवन में ये पूरा होने वाला नहीं है।

हम वसूल वाले लोग हैं और इन से डरने वाले नहीं
बुझदिल रोज जन्म लेता है और मर जाता है और हम वसूल वाले लोग हैं और इन से डरने वाले नहीं हैं। इस सारी कार्रवाई से संविधान के अनुसार लड़ाई लडूंगा। जब तक आप की सरकार है कोशिश कर लो लेकिन उसके बाद एक एक का हिसाब होगा और एक-एक चीज हम लौटा लेंगे। अगर हमारी सच्चाई होगी।

मैं 5 बार विधायक रहा, दो बार सांसद रहा
सांसद ने ईडी की छापेमारी पर कहा कि जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ऊपर मूषक चढ़ा दे रहे हैं तो हमारे में क्या है। ईडी की 14 घंटे की कार्रवाई में हमारे यहां कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा की जमीदार खानदान से हूं बाप दादा ने बनाया था। मैं 5 बार विधायक रहा, दो बार सांसद रहा हूं, तनख्वाह भी मिलती है, पेंशन भी मिलता है।

हमारी सैकड़ों दुकाने बाजार में हैं
हमारी सैकड़ों दुकाने बाजार में हैं उसका किराया भी मिलता है। तुम क्या सड़क का कंगाल समझते हो। न गलत हैं न गलत था और जब गलत ही नहीं है तो हमारे यहां से गलत कुछ मिल भी नहीं सकता। हां परेशानी जरुर हुई, सारा दिन मोबाइल ले लिए और पूरे जनपद में हड़कंप रहा। किसी से किसी का संपर्क नहीं हो पा रहा था। उस दौरान हमदर्द भी परेशान थे और इनके भक्त लोग भी परेशान थे।

हाल ही हुई थी कुर्की का कार्रवाई
बता दें कि गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई हैं। प्रशासन लगातार अंसारी ब्रदर्स और उनके परिवार पर शिकंजा कस रहा है। हाल ही में गैंगस्टर के मुकदमे में बसपा सांसद अफजाल अंसारी के फार्म हाउस समेत छह हेक्टेयर भूमि को प्रशासन ने कुर्क किया था। गैंगस्टर समेत अन्य मुकदमों में सांसद अफजाल के खिलाफ यह दूसरी कुर्की की कार्रवाई हुई थी। प्रशासन ने भांवरकोल में छह हेक्टेयर कृषि एवं व्यवसायिक संपत्तियों को कुर्क किया था। जिसकी कीमत तकरीबन 12.35 करोड़ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]