वन स्टॉप सेंटर में छात्राओं ने बनाई रंगोली, DPO ने किया उत्साह वर्धन

जालौन (उरई): आजादी के अमृत महोत्सव के साप्ताहिक आयोजन का समापन महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर में महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद की बालिकाओं को आमंत्रित कर बनवाई गई रंगोली से की गयी। रंगोली की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा आजादी का अमृत महोत्सव था जिसको बखूबी रंगों से बहुत ही खूबसूरत अंदाज में जनपद की छात्राओं ने बनाया।

विशेषकर स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा खुशनाज ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा जारा खान व वन स्टॉप सेंटर की कार्मिकों ने आजादी का अमृत महोत्सव को बड़े ही मनोरम ढंग से बनाया जिसकी सराहना वहां आए समस्त आमजन तथा लोगों ने की।

इस रंगोली के माध्यम से जहां एक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को पूरे मनोयोग से आम जन तक पहुंचा कर बेटियों के लिए एक सुरक्षात्मक माहौल सृजित करने का संदेश दिया गया वहीं दूसरी ओर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय ध्वज और हर घर तिरंगा को बनाकर हर व्यक्ति के दिल में राष्ट्रीयता की भावना का संचार किया । रंगोली को लोगों ने काफी सराहा । इन दोनों बेटियों के हुनर की लोगों ने काफी प्रशंसा की। इस प्रकार साप्ताहिक आयोजन का आज विधिवत समापन किया गया।

आज के कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने जहां बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। वही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र व सदस्य गरिमा पाठक एवं राजपाल सिंह ने इन बालिकाओं को आशीर्वचन स्वरूप आशीर्वाद दिए।

आज के कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से अलकमा अख्तर ,संरक्षण अधिकारी जुली खातून, वन स्टॉप सेंटर की सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीणा एवं रिचा द्विवेदी नर्स ज्योति बाल संरक्षण इकाई सेरचना ,आदर्श ,जितेंद्र सुरेश, चंदन सिंह, पवन कुमार वर्मा शशि चौरसिया, राहुल पदमाकर , नीतू यादव एवं अन्य सारे कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]