जो वर्षों से नहीं हुआ, उसे 4.5 साल में कर दिखाया, बोले- सतीश चन्द्र द्विवेदी

सोेनभद्र: जिले के दौरे पर पहुंचे सोनभद्र के प्रभारी मंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के कामों को गिनाया. इस दौरान सरकार के काम को गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तरीफों के पुल बांधे और उनके द्वारा किये गये कामों की जमकर प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है. प्रदेश कई महत्वपूर्ण योजनाओं में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम जन्म भूमि स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु जो सराहनीय कार्य किया है, इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जायेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में प्रयागराज में भव्य एवं दिव्य कुंभ का आयोजन किया गया. जो विश्व में एक कीर्तिमान स्थापित किया है.

मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना से प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख बेटियों को लाभान्वित किया जा रहा है. मिशन रोजगार के अन्तर्गत युवाओं को एक जनपद, एक उत्पाद योजना में 25 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया गया. 1 करोड़ 50 लाख से अधिक श्रमिकों को मनरेगा योजनान्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया. 10 लाख स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 1 करोड़ महिलाओं को उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है. गांवों में सामुदायिक शौचालयों में सफाई कर्मी के रूप में चयनित भी किया गया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना में 42 लाख से अधिक आवासों के निर्माण का कार्य कराया गया. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास के अन्तर्गत 1 लाख 8 हजार 495 आवासों के निर्माण के कार्य किया गया. जिसमें मुसहर वर्ग, वनटंगिया, कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवारोें को 50 हजार 602 मुख्यमंत्री आवास दिया गया. स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत प्रदेश के कई जनपदों का विकास जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा बेजोड़ कोविड-19 के नियंत्रण कार्य को देश ही नहीं दुनिया ने माना है. प्रदेश में गोरखपुर एवं रायबरेली में एम्स का संचालन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत में 6 करोड़ 47 लाख लोगों का बीमा कवर, लखनऊ में अटल बिहारी चिकित्सा विश्व विद्यालय के निर्माण कार्य किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह सपना है कि प्रदेश के हर प्रत्येक जनपद में राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना हो. इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत 15 करोड़ पात्रों को लाभान्वित किया गया. प्रदेश सरकार द्वारा भू-माफियाओं द्वारा अवैध ढंग से अर्जित 1866 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति को ध्वस्त/जब्त की गयी. मिशन किसान कल्याण योजनान्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ के ऋण को माफ किया गया. हर घर नल योजना के अन्तर्गत 30 हजार ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की योजना क्रियान्वित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]