जिला पंचायत अध्यक्ष: 53 जिलों आज होगा मतदान, तैयारियां पूरी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे. जिसके लिए सत्ता दल और विपक्ष के तमाम सियासी दिग्गज जुटे हुए हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कई रसूखदार और बाहुबलियों की नजदीकी या उनके घर के सदस्य अध्यक्ष पद के लिए लगे हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच. देखना यह है कि आज कौन बाजी मारेगा.
53 सीटों पर मतदान
प्रदेश में कुल 75 सीटें हैं जिसमें 22 सीटों पर निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जा चुके हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 21 वहीं समाजवादी पार्टी का एक अध्यक्ष चुना गया. आज 53 अध्यक्षों का चुनाव होगा जिसमें भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर होगी.
इस जिले में सबसे अधिक हैं प्रत्याशी
बता दें कि जौनपुर में सबसे अधिक चार प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें भाजपा और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी रीता पटेल, समाजवादी पार्टी से निशी यादव, भाजपा की बागी नीलम सिंह और बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी मैदान में है. वहीं, सुल्तानपुर में भाजपा की उषा सिंह, सपा के केशा यादव और बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ‘सोनू’ की बहन अर्चना सिंह के बीच फाइट है.
प्रशासन ने पूरी की तैयारी
जिन जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना है वहां पर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी जगहों पर पुलिस के साथी पीएसी बल की भी तैनाती की गई है. वहीं, सभी जिलों में जिला प्रशासन ने मतदान स्थल पर केवल जिला पंचायत सदस्यों को ही जाने की अनुमति दी है.
निर्विरोध निर्वाचित हुए 22 अध्य्क्ष प्रदेश के 22 जिलों जिसमें ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, सहारनपुर, पीलीभीत, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, और गाजियाबाद में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.
इन जिलों में होगा मतदान
प्रदेश के चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, सोनभद्र, सुलतानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा, लखनऊ, फिरोजाबाद, बिजनौर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, हरदोई, कुशीनगर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, जालौन, महराजगंज, संतकबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज, अमेठी, भदोही, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, संभल, बस्ती, फतेहपुर, शामली, अलीगढ़, कासगंज, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बरेली, कौशांबी, हाथरस, देवरिया और हापुड़ में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा.