मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से दिया इस्तीफा, गरीब कोटे से हुए थे चयनित
सिद्धार्थनगर: योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी के भाई ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हाल ही में EWS कोटे से मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण की सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई थी. जिसके बाद काफी विवाद हुआ और लोगों ने सोशल मीडिया पर यूपी सरकार को घेरा और बेसिक शिक्षा मंत्री से सवाल भी किये.
जानकारी के अनुसार अरुण द्विवेदी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दिया है. जिसे कुलपति सुरेंद्र दुबे ने मंजूर कर लिया है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व अरुण द्विवेदी की नियुक्ति सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर हुई थी. उनकी नियुक्ति के बाद से तमाम सवाल विपक्षी दल के नेताओं और अन्य लोगों की तरफ से उठाए जा रहे थे.