ब्रजेश शुक्ला बने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष
सोनभद्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की बैठक बुधवार को लोढ़ी स्थित सर्किट हॉउस में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पत्रकार रामप्रसाद यादव ने किया. इस दौरान संगठन की मजबूती व रचनात्मक कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक के मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पूर्वी उत्तर प्रदेश के संयोजक करुणापति तिवारी की मौजूदगी में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें पत्रकार ब्रजेश कुमार शुक्ला को जिलाध्यक्ष, कौशलेन्द्र पाण्डेय और जितेंद्र गुप्ता को उपाध्यक्ष, सचिन कुमार गुप्ता को महामंत्री, विकास द्विवेदी को मंत्री, अनुराग पांडेय को कोषाध्यक्ष, दयाशंकर त्रिपाठी को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई.
वहीं आशुतोष पांडेय, प्रशांत शुक्ला, बुद्धिनाथ यादव, सुरेश प्रसाद, रमेश यादव, पंकज सिंह, रामनरेश शुक्ला, राकेश कुमार कनौजिया को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि करुणापति तिवारी ने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पत्रकार हित में लगातार आवाज उठा रहा है. आगे भी यह क्रम बना रहेगा.
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान और उनके सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार तिवारी, अब्दुल्लाह, शशिकांत चौबे सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे.