निमोनिया व दिमागी बुखार से बचाता है पीसीवी वैक्सीन – सीएमओ
सोनभद्र 10 जुलाई 2020 ।प्रदेश के 56 जिलों में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत न्यूमोकाकल कन्जुगेट वैक्सीन पीसीवी का विस्तार चौथे चरण के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में किया जा रहा है। प्रथम चरण में वर्ष 2017 में यह वैक्सीन 6 जिलों में शुरू की गई थी और 2018-19 में इसका विस्तार 19 जनपदों में किया गया है। यह बातें सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके उपाध्याय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण शासन की प्राथमिकता है और यह उद्देश्य है कि जनपद का प्रत्येक बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ रहें। कहा न्यूमोकाकल कन्ज्यूगेट वैक्सीन बच्चों को न्यूमोंकाकल बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया एवं दिमागी बुखार तथा कान के संक्रमण से बचाता है।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रामकुंवर ने बताया कि वर्ष 2010 के आंकड़ों के अनुसार भारत में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में निमोनिया से होने वाली मृत्यु में 30 प्रतिशत मृत्यु न्यूमोंकाकल निमोनिया के कारण हुई हैं ।विश्व में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मौत के प्रमुख कारणों में एक कारण निमोनिया है। उन्होंने बताया कि पीसीवी टीका जनपद में इस बीमारी से होने वाले मृत्युदर को कम करेगी। यह वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में पहले से उपलब्ध होती थी यह वैक्सीन काफी महंगी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि 13 अगस्त 2020 से सरकारी अस्पताल एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं ग्राम स्तर पर बुधवार एवं शनिवार को होने वाले नियमित टीकाकरण पर बच्चों को पीसीवी का टीका मुफ्त लगाया जाएगा ।कहा कि दो प्राथमिक टीके 6 हफ्ते और 14 हफ्ते की उम्र पर एवं बूस्टर टीका 9 माह की उम्र पर दिया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा ।इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को इस महामारी के बचाव हेतु सुझाव भी दिया जाएगा। इस अवसर पर यूनिसेफ से माधवी द्विवेदी एवं संदीप श्रीवास्तव के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।