विशेष सर्वेक्षण अभियान में विभिन्न रोगों के मिले 13 हजार से अधिक मरीज
सोनभद्र 7 अगस्त 2020। कोरोना संदिग्धों तथा गंभीर संक्रामक बीमारियों के जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 5 दिनों के लिए विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया ।इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर घर जाकर 17 लाख 14 हजार 78 लोगों का सर्वे किया ।इसके अलावा टीम ने कोरोना संदिग्धों समेत अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगों को चिन्हित कर संक्रामक रोगों से बचाव के लिए सुझाव भी दिया, जिससे लोग संक्रामक बीमारियों से ग्रसित न होने पाए ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण तथा अन्य गंभीर रोगों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 5 दिनों के लिए 27 से 31 जुलाई 2020 तक विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया। इसके लिए 1379 टीमें बनाई गई थी टीम ने जिले के 3,29,468 घरों का भ्रमण कर 17 लाख 14 हजार 78 लोगों का सर्वे किया। जिसमें बुखार के 1412 ,सर्दी जुकाम खांसी के 1277, सांस 763 , शुगर के 5049, बीपी के 3998, कैंसर के 189 ,हृदय रोग के 345 तथा किडनी रोग के 350 लोग चिन्हित किए गए,इस तरह से कुल 13,383 रोगी पाए गए ।उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान टीम ने घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोने, मुंह पर मास्क तथा गमछे या टीशु पेपर का प्रयोग करने, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु परामर्श दिया ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसके पहले 5 से 15 जुलाई तक 10 दिनों के लिए कोविड-19 को लेकर सर्वेक्षण अभियान चलाया गया था। इस अभियान में शामिल 700 टीमों ने सर्दी, जुकाम, खांसी, सांस फूलने, शुगर, बीपी ,कैंसर, हृदय रोग व गुर्दा रोग के 19,430 लोगों को चिन्हित किया था ।उन्होंने बताया कि कोरोना सहित अन्य संक्रामक रोगों को लेकर स्वास्थ्य महकमा काफी संजीदा है और समय-समय पर अभियान चलाकर जिले के लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहा है तथा संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु जानकारी भी दी जा रही है। जिससे लोग इस कोरोना काल में अन्य रोगों की चपेट में न आने पाएं।