अब क्वारंटीन सेंटर पर परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का होगा वितरण
सोनभद्र. कोविड-19 महामारी के कारण प्रवासी मजदूरों का जिले में लगातार आगमन हो रहा है और कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास भी किए जा रहे हैं. श्रमिकों के आगमन के दृष्टिगत क्वारंटीन सेंटर पर आने वाले इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण कराया जाएगा. इसके लिए मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिया है ताकि लोग परिवार नियोजन की सेवाओं का लाभ उठा सकें.
मिशन निदेशक ने जारी पत्र में कहा है कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के चलते जिले में प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं और उन्हें क्वारंटीन सेंटरों पर क्वारंटाइन भी किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण न फैलने पाए इसको लेकर स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं ।इस महामारी की स्थिति में परिवार नियोजन के साधनों के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु जनमानस को परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान किया जाना आवश्यक है ।ऐसे में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान करने से पहले कोरोना संक्रमण के सावधानी एवं प्रोटोकॉल को फालो करते हुए सेवाएं प्रारंभ की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रवासी मजदूरों के आगमन के दृष्टिगत जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थापित क्वारंटीन सेंटर पर आने वाले जनमानस को जिले में तैनात आर. एम .एन .सी .एच .ए. काउंसलर द्वारा परिवार नियोजन के साधनो पर काउंसलिंग प्रदान की जाए और क्वारंटीन सेंटर पर आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन अवध के पूर्ण होने के उपरांत आवश्यकता अनुसार परिवार नियोजन के अस्थाई साधन जैसे कंडोम, छाया एवं ओ सी पी में से किसी भी साधन का वितरण सुनिश्चित किया जाए। इतना ही नहीं परिवार नियोजन के उक्त साधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए जिससे कि वितरण कार्य प्रभावित न हो सके.
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके उपाध्याय ने बताया कि मिशन निदेशक के निर्देशानुसार क्वारंटीन सेंटर समेत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं तथा लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की जा रही है.