धर्मगुरुओं के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

सोनभद्र. कलेक्ट्रेट सभागार में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ जिला अधिकारी वह पुलिस अधीक्षक में समन्वय बैठक की इस दौरान उन्होंने धर्मगुरुओं से अपील की और कहा की नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव सम्बन्धी सभी धर्मों के धर्मगुरूजन जन जागरूकता का कार्य करें. सामाजिक दूरी ही कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव का रास्ता है. जनता में धर्मगुरूओं की अच्छी पैठ होती है. धर्मगुरूओं के बातों को नागरिक मानते भी हैं. सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना है, कहीं पर भी भीड़ इकठ्ठा नहीं होने देना है. धार्मिक स्थलों पर भीड़ इकठ्ठा न होने पायें. स्वयं के साथ ही समाज व देश के लिए सामाजिक दूरी को बनाये रखने के साथ ही नागरिकों से भी सामाजिक दूरी बनाये रखने का प्रयास जारी रखें.

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने धर्मगुरूओं से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन सबसे बड़ा है. मानव जीवन से ही सब कुछ है. सामाजिक दूरी का पालन करें और प्रयास हो कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैलने पायें. उन्होंने कहा कि जान है, तो जहान है, लिहाजा जान की हिफाजत करते हुए जहान को भी सुरक्षित रखा जाए. सामाजिक दूरी को बनाये रखना मानव होने के नाते जरूरी है. सामाजिक दूरी व व्यक्तिगत सफाई ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का सबसे बेहतर उपाय है. संकट की स्थिति में धैर्य से काम करें और अपने-अपने धर्मों के मानने वाले नागरिको को सामाजिक दूरी बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जाये.

समन्वय बैठक में मौजूद सभी धर्मोें के धर्मगुरूजनों ने कोरोना के संक्रमण के रोकने के लिए हर संभव कारगर कदम उठाने यानी किसी भी धर्म के धर्म स्थल पर भीड़ इकठ्ठा न होने का भरोसा दिलाया. धर्मगुरूजनों ने कहा कि नागरिकों से अपील करके सोशल दूरी बनाये रखने के प्रति भी जागरूक किया जायेगा. मानव कल्याण के लिए सभी कारगर कदम उठाये जायेंगें. इस दौरान ‘‘कोरोना कवच कुंजिका‘‘ का भी वितरण किया गया, कुंजिका में आयुर्वेदिक, यूनानी , होम्योपैथिक, योग एवं प्राणायाम आदि को अपनाकर कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सकता है.

धर्मगुरुओं के साथ हुई समन्वय बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह सहित सभी धर्मों के धर्मगुरू सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]