नोडल अधिकारी ने सरकारी खाद्यान्न दुकानों का किया निरीक्षण
सोनभद्र. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में निगरानी रखने के लिए एक अतिरिक्त आईएएस अधिकारी की नोडल अधिकारी के रूप में तैनाती कर रखी है. सोनभद्र में देवी शरण उपाध्याय को कोरोना का नोडल अधिकारी तैनात किया गया. नोडल अधिकारी देवी शरण उपाध्याय शुक्रवार को घोरावल तहसील के कई गांव में सरकारी गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया इस दौरान दुकानदारों और वहां पर राशन लेने आए लोगों को दिशा निर्देश दिए वहीं कुछ दुकानदारों असंतुष्ट नजर आए और जिला पूर्ति अधिकारी से लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया.
कोरोना के चलते जनपद में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात देवी शरण उपाध्याय ने जिला पूर्ति अधिकारी डॉ राकेश कुमार तिवारी के साथ उचित दर की दुकानों पर छापा मारकर स्टाक का सत्यापन किया और वितरण के बारे मे पूछताछ की. नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत दुरावल खुर्द कि सरकारी गल्ले की दुकान पर पंहुचकर निरीक्षण किया. इस दौरान दुकान खुली थी वितरण किया जा रहा था .भौतिक सत्यापन मे विक्रेता का स्टाक ठीक पाया गया . मौके पर उपस्थित कार्डधारको द्वारा यूनिट के अनुसार गल्ला एवं कार्ड के अनुसार चना मिलना बताया गया. नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों को साबुन से हाथ धोकर इ- पॉश मशीन पर अंगुठा लगाने तथा गमछे से मुंह बांधने का निर्देश दिया.
ग्राम पंचायत अमऊर में निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने उपभोक्ताओं से पूछताछ की तो पाया कि. तो दुकान पर उपस्थित कार्डधारको को नियमानुसार खाद्यान्न ,चना और मिट्टी का तेल मिल रहा है . उचित दर विक्रेता की दुकान मे साफ-सफाई मानक के अनुरूप न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाया. अभिलेखों के रखरखाव से भी नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और जिला पूर्ति अधिकारी को कोटेदार तथा इन्स्पेक्टर से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया. .