भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितता में डीपीआरओ निलंबित

सोनभद्र. वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर रविवार को सोनभद्र के जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती को निलंबित कर दिया गया. यह आदेश पंचायत राज विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी किया है. प्रमुख सचिव की तरफ से जारी किए गए पत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी के ऊपर कई आरोप लगाए गए हैं. जिसमें भ्रष्टाचार मनमानी व उच्च अधिकारियों के आदेश न मानना बताया गया है. इस मामले में वाराणसी मंडल के उपनिदेशक पंचायत को जांच सौंपी गई है. निलंबन अवधि के दौरान डीपीआरओ को निदेशालय से अटैच कर दिया गया है.

दरअसल पंचायत राज विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोनभद्र के डीपीआरओ को निलंबित करते हुए. उनके ऊपर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के लिए बिना सक्षम स्तर से स्वीकृत किए 25 लाख रुपए की धनराशि के विज्ञापन का भुगतान विभिन्न समाचार पत्रों को किया. जिससे सरकारी धन की क्षति हुई. वही लाभार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाया ऐसे लाभार्थियों को शौचालय पूर्ण कराने के बावजूद प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई.

ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर अनधिकृत सोलर लाइट लगवाने के लिए 64 लाख रुपए व्यय करने, ग्राम पंचायत कुलडॉमरी विकासखंड म्योरपुर में अनाधिकृत रूप से वित्तीय वर्ष 2018-19 53 लाख की सोलर लाइट स्थापना का कार्य. विकासखंड चोपन की ग्राम पंचायत कोटा व अन्य ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता प्रकाश में आने पर कार्यवाही न करने. ग्राम पंचायत को वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि आवंटन में अनुचित मांग करने. वित्तीय स्वीकृति हेतु पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित रखने. जनपद में निर्गत अस्थाई गो-आश्रय स्थलों के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने. नियम विरुद्ध तरीके से ग्राम विकास अधिकारियों को सहायक विकास अधिकारी पंचायत का प्रभार दिए जाने सहित कई मामले प्रकाश में आए हैं.

जिला पंचायत राज अधिकारी राधाकृष्ण भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पंचायत राज विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि निलंबन की अवधि के दौरान उन्हें पंचायत राज निदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है. वहीं जांच के लिए डिप्टी डायरेक्टर पंचायत राज वाराणसी मंडल को जांच अधिकारी बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]