कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 14 आज मिले 5 नये मरीज
सोनभद्र. जिले में आज 5 नये कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. यह सभी संक्रमित बाहर श्रमिक का कार्य करते थे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घर आये थे. इन लोगों को होम क्वारन्टीन किया गया था और 1 जून को इनका सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था. आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से इनके गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरे गांव के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दी गयी है. सभी कोरोना पॉजिटिव को मिर्जापुर में बनाये गए कोविड केयर हॉस्पिटल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है.
इन पांच कोरोना पॉजिटिव में से 4 चोपन विकासखण्ड के नेवारी गांव के हैं जबकि एक अनपरा का है. जनपद में अभी तक 1787 लोगों का सैम्पल जांच के लिये भेजा गया है. अभी तक 1358 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें 14 लोग अभी तक पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 429 की रिपोर्ट आना बाकी है.
इस मामले की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके उपाध्याय ने बताया कि चोपन के नेवारी गांव में 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह चार लोग सूरत से यहां आए हुए थे जबकि एक व्यक्ति अनपरा का रहने वाला है जोकि मुंबई से आया था. इन सभी का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था आज इन 5 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. सभी को मिर्जापुर मंडल कोरोना कोविड केयर हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है. अभी तक जनपद में कुल 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 3 लोगों ठीक हो चुके हैं अब 11 एक्टिव केस हैं.