जिले में पूर्व की भांति शुरू होगा परिवार नियोजन सेवाओं का संचालन

सोनभद्र. कोविड-19, कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के साथ ही जनपद में अब पुनः परिवार नियोजन सेवाओं का संचालन शुरू होगा। महिला एवं पुरुष नसबंदी को छोड़कर परिवार नियोजन की अन्य समस्त सेवाएं सोशल डिस्टेसिग को सुनिश्चित करते हुए पूर्व की भांति संचालित करने के लिए प्रदेश के प्रमुख सचिव ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी कर निर्देशित किया है.

प्रमुख सचिव ने जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप परिलक्षित होते ही इसके रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु सभी संसाधनों को एकीकृत कर समस्त स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं सेवा प्रदाताओं द्वारा युद्ध स्तर पर महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके कारण परिवार नियोजन सेवाएं स्थगित कर दिया गया था । लेकिन कोविड19 महामारी की स्थिति में भी आम जनमानस का स्वास्थ्य विभाग के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए परिवार नियोजन सेवाएं संचालन शुरू करना आवश्यक है ।उन्होंने कहा है कि जिले के जिन विकास खंडों व शहरी क्षेत्रों में कोविड19 के केस दर्ज हुए हैं वहा भ्रमण करने वाली फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है उनके माध्यम से मात्र खाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां व कंडोम का वितरण कराना सुनिश्चित किया जाए । इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाओं की अंतराल विधियां पूर्व की भांति संचालित की जाए । उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि कोविड19 के हॉटस्पॉट कंटोमेंट क्षेत्र में जिन एएनएम, आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और हॉटस्पॉट कंटोमेंट क्षेत्र में ड्यूटी करते हुए उनमें संक्रमण के लक्षण प्रतीत होते हैं तो उनकी ड्यूटी उपरोक्त कार्य हेतु नहीं लगाई जाय।बल्कि उन क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कार्य संपादित कराना सुनिश्चित किया जाए.

इस संबंध में परिवार नियोजन के नोडल डॉ आर जी यादव ने बताया कि प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार जिले में सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करते हुए परिवार नियोजन सेवाओं का संचालन शुरू कराया जाएगा परिवार नियोजन की एफ डी ओ एस के माध्यम से प्रदान की जाने वाली महिला एवं पुरुष नसबंदी को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं का संचालन शुरू हो गया है । उन्होंने बताया कि नान कोविड-19 प्रसव इकाइयों पर पी पी आई यू सी डी पी ए आई यू सी डी,अंतरा, छाया,कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियों का वितरण पूर्व की भांति किया जाएगा ।परिवार नियोजन कार्यक्रम के संचालन में कोविड19 के रोकथाम एवं बचाव की जानकारी देते हुए सोशल डिस्टेसिग तथा अन्य सुरक्षा उपायों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]