आयुष्मान योजना से संबद्ध अस्पतालों में भी होगा अब कोरोना का इलाज
Oजिले में लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के इलाज के मद्देनजर शासन ने की यह व्यवस्था
सोनभद्र 2 जून 2020। आयुष्मान योजना के तहत संबद्ध अस्पतालों में भी अब कोरोना से संक्रमित मरीज अपना इलाज करा सकेंगे ।सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज पर खर्च की जाने वाली धनराशि को भी तय कर दिया है। अब तक सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा था ।
शासन ने यह व्यवस्था विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के इलाज के मद्देनजर किया है इससे सरकारी अस्पतालों पर भी इलाज का दबाव घट जाएगा। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके उपाध्याय ने बताया कि इस योजना से संबद्ध अस्पतालों के संचालकों को इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में लौट रहे ऐसे प्रवासी श्रमिक जो आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारक हैं उनके लिए शासन स्तर से उपचार के लिए दर निर्धारित कर दिया है। उन्होंने ने बताया कि जनरल वार्ड आइसोलेशन में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए प्रतिदिन 1800, हाईडिफेन्सी यूनिट आइसोलेशन में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों पर 2700, आईसीयू वेंटीलेटर रहित में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों पर प्रतिदिन 3600, तथा आईसीयू वेंटीलेटर सहित में भर्ती व्यक्तियों पर प्रतिदिन 4500 रुपए, उपचार पर शासन से खर्च किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने प्रदेश के सभी सीएमओ को पत्र लिखा है। और तय दर से प्रतिदिन के हिसाब से संबंधित केंद्र पर ही भुगतान किया जाएगा ।जिले में अब तक 1321 संदिग्ध लोगों का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया था जिसमें से 1071 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है ।241 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है तथा 3 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं ।