गर्भवती महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया जा रहा टीकाकरण
सोनभद्र. कोविड-19 के रोकथाम हेतु लागू लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को 250 केंद्रों पर टीकाकरण का आयोजन किया गया. इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें टीका लगाया गया. टीकाकरण अभियान में एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बीके अग्रवाल ने बताया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण से संबंधित सेवाएं 2 मई 2020 से प्रारंभ कर दी गई है. टीकाकरण कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 203 टीमें बनाई गई हैं. जोकि टीकाकरण करने में जुट गई हैं. उन्होंने बताया कि टीम के सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने, लगातार साबुन से हाथ धोने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने हेतु निर्देशित किया गया है. जिसका पालन करते हुए टीम टीकाकरण करने से पहले उपकरणों को भी सैनिटाइज कर रही है.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के मुताबिक टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं, बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने तथा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने का सुझाव देते हुए स्वास्थ्य टीम द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आशाएं घर-घर जाकर लाभार्थियों को बुलाकर केंद्रों पर ले जाकर टीकाकरण करा रही हैं. टीकाकरण कार्य शुरू होने से माताओं में काफी उत्साह दिखाई पड़ रहा है टीका उन्ही बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगाया जा रहा है जो टीकाकरण से वंचित रह गए हैं. उन्होंने बताया कि बीसीजी, डीपीटी ,रोटावायरस ,आईपीबी, एमआर, आदि के टीके लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु टीकाकरण केंद्रों पर आने वाली महिलाओं तथा उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण न फैलने पाये.