कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, लोगों को किया जा रहा जागरूक
सोनभद्र. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में इसका प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए जनपद में भी लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम है. इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमा इस महामारी के नियंत्रण को लेकर पूरी तरह से संजीदा है. ताकि जिले में कोरोना संक्रमण फैलने न पाए. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक जिले में कोरोना के संदिग्ध 595 लोगों का सैंपल लेकर भेजा है. जिसमें से 532 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि शेष 63 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के उपाध्याय ने बताया कि विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास जारी है. स्वास्थ्य विभाग इसके प्रति कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. कोविड-19 संक्रमण रोकने हेतु जिले में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में लोगों के इलाज में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके मद्देनजर जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ इमरजेंसी सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. आम लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. जिससे जिले में लागू लॉक डाउन में आम जनमानस को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी रावर्टसगंज में तैनात चिकित्सक , नर्स व स्वास्थ्य कर्मी पूरी सतर्कता के साथ कोरोना को लेकर अस्पताल में आ रहे मरीजों को जागरुक करते हुए इससे बचाव की जानकारी देते हुए उनका समुचित उपचार कर रहे हैं.
सीएमओ का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लाक डाउन है. संक्रमण लगातार बढ़ रहा है इस स्थिति में सभी को धैर्य से काम लेने की जरूरत है. सभी लोग लॉक डाउन का पालन करना तथा सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क का उपयोग करना और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना बेहद अहम है. हर काम के बाद साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथों को धोए. ऐसा करके कोरोनावायरस से बचा जा सकता है. कोरोना को लेकर जितनी सावधानी बरती जा सकती है उतनी सावधानी बरती जाए. अगर कोरोनावायरस को लेकर कोई शंका हो या ऐसे कोई लक्षण दिखाई दे रहे हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले और इसकी जानकारी दें. उन्होंने बताया कि जनपद में ऐसे लोगों जिन्हें सर्दी, जुखाम ,बुखार रहा है ऐसे 595 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया था जिसमें से 532 लोगों की रिपोर्ट आ गई है इसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी 63 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है.