भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हुआ स्वतंत्रदेव सिंह का आगमन

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सोनभद्र आगमन पर आरटीएस क्लब मैदान में भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार चौबे ने मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह को अंग वस्त्र व गदा भेंट कर सम्मानित किया ओबरा विधायक संजीव गौड़ ने तीर धनुष देकर स्वागत किया इसके अलावा ध्रुवकांत द्विवेदी शिवमूरत विश्वकर्मा समर बहादुर सिंह ने माल्यार्पण कर प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया इसके अलावा भाजपाइयों ने सुकृत बहुअरा हिंन्दुआरी मोड़ मेन चौक समेत कई स्थानों पर प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया।

देश में केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश हित एवं गरीबों दलितों शोषित व वंचितों के लिए काम करती है सपा बसपा व कांग्रेस केवल झूठ बोलते है और जनता को गुमराह करने का काम करते है। इस देश के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने बलिदान दिया है जो गरीबों की सेवा करने का संकल्प लिया था। देश में दंगा ना हो भ्रष्टाचार न हो इसके लिए शांति का मार्ग अपनाते हुए महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह काम कर रहे हैं यह बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को जनपद मुख्यालय स्थित आरटीएस क्लब मैदान में सीएए के समर्थन में आयोजित जन जागरण सभा व कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी की नागरिकता समाप्त करने के लिए नहीं है बल्कि नागरिकता देने के लिए है विपक्षी पार्टियां लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री व देश के गृहमंत्री जातिवाद वंशवाद के लिए काम नहीं कर रहे हैं वह राष्ट्रवाद के लिए काम करने हेतु निर्णय ले रहे हैं नागरिकता संशोधन कानून लाने एवं तीन तलाक समेत अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रहित के लिए काम किया है देश के अंदर सिख इसाई जैन तथा मुसलमानों के सम्मान के लिए अगर किसी ने काम किया तो वह भारतीय जनता पार्टी है कांग्रेस बसपा व सपा केवल झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करते हुए भ्रम फैलाने का काम कर रही है प्रदेश में सपा बसपा तथा कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि यह पार्टियां कहती है कि प्रदेश में कानून का राज नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में कानून के राज को दिखा दिया अपराधी दुबक गए हैं और फर्रुखाबाद में बच्चों को अपहरण करने वाले को मार गिराया गया गरीबों के कल्याण के लिए योगी सरकार काम कर रही है।

पहली बार कुंभ मेले में स्वच्छता देखने को मिली और सफाई करने वालों का पैर धोकर अगर सम्मान देने का काम किया तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के 130 करोड़ जनता के लिए काम किया और भाजपा को सबका साथ सबका विकास तर्ज पर सब को एक साथ लेकर योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। लेकिन विपक्षी दलों के लोग अफवाह फैला कर उन्हें गुमराह कर रहे हैं प्रधानमंत्री ने गरीबों को आवास शौचालय आयुष्मान भारत योजना उज्ज्वला योजना देने का काम किया इसमें सब को लाभ मिल रहा है देश के गरीबों की अगर कोई चिंता करता है तो वह चाय बेचने वाला करता है जिससे अन्य विपक्षी पार्टियां घबरा गई है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2024 तक देश के सभी लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का वादा किया है उसे पूरा करेंगे प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर शहादत देने वाले जवानों को सम्मान देने के लिए पहली बार तत्कालीन भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने काम किया था कांग्रेसी झूठ बोलते हैं लेकिन अब चाय बेचने वाले के चक्कर में आ गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शांति दूत बनकर देशवासियों के हित के लिए काम कर रहे हैं 370 हटा हैं तब से आतंकवादी कब्र में चले गए हैं जिससे जम्मू कश्मीर के शोषित वंचित लोग अपने सुख शांति से जीवन यापन कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी देश के लोगों के विकास हेतु समर्पित है और सबका साथ सबका विकास हो यह भाजपा का सपना है कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार सदर विधायक भूपेश चौबे घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या ओबरा विधायक संजीव भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत कुमार चौबे पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा रमेश मिश्रा धर्मवीर तिवारी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल ओंकार केशरी कृष्ण मुरारी गुप्ता अजीत रावत महिला जिलाध्यक्ष रंजना सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

सभा व कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सदर ब्लाक के नई बाजार क्षेत्र में पहुच गये जहां लोगों से घर-घर जा कर नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में बताया और कहा कि यह कानून किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए है विपक्षी दलों के लोग भ्रम फैलाकर गुमराह कर रहे हैं इनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है सीएए से देश में रहने वाले लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]