शाहगंज में उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्व अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव को मिला सम्मान

शाहगंज नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार के वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और सचिव संजीव जायसवाल को वाराणसी में सम्मानित किया गया. वाराणसी के एक प्रतिष्ठित होटल में हुए रंगारंग कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रुपेश जायसवाल को भी सम्मानित किया गया. सभी ने पिछले कार्यकाल की तारीफ की और अध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की सराहना की.
वाराणसी में मेंबरशिप ग्रोथ अवार्ड सेरेमनी में मंडलाध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, एमसी सेक्रेटरी जेएन श्रीवास्तव, पूर्व मंडलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल, रीजन चेयरपर्सन के जयंथी और जीएमटी को-ऑर्डिनेटर मुकुंदलाल टंडन की मौजूदगी में लायंस क्लब शाहगंज स्टार समेत मंडल के आठ क्लबों को एक्सेप्टेड 1.5 मिशन चैलेंज और डीजी मेंबरशिप ग्रोथ अवार्ड दिया गया।l. पुरस्कृत क्लबों में 2023-24 में 1.5 मिशन के अन्तर्गत नेट 20 प्रतिशत या उससे अधिक का लक्ष्य पूर्ण किया.
लायन्स क्लब शाहगंज स्टार को बिना एक भी सदस्य ड्रॉप किए 25 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया. वर्ष 2023-24 के अपने चार सहयोगी जीएमटी एरिया को-ऑर्डिनेटर बृजेश तिवारी, शिवशंकर कपूर, मुकेश अग्रवाल एवं विनोद जयसवाल को भी सम्मानित किया. सभा का संचालन शिवशंकर कपूर ने किया. धन्यवाद डा. राकेश श्रीवास्तव ने दिया.