शाहगंज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन: 35 छात्रों ने किया प्रतिभाग

शाहगंज में मंगलवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की थीम “शांति” थी। नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने प्रतियोगिता का आयोजन बंशराज मेमोरियल सनराइज मेमोरियल स्कूल में किया. प्रतियोगिता में 35 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और शांति विषय पर रचनात्मक पोस्टर बनाए.
अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि लायंस क्लब पूरी दुनिया के 230 देश में विश्व शांति के संदेश को देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन करती रही है. इसका उद्देश्य दुनिया में शांति कायम करने का प्रयास करना है. कार्यक्रम संयोजक मनोज जायसवाल और मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि 35 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन बच्चों को स्थानीय स्तर पर अवार्ड और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा. चयनित बच्चों की कृतियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा. जिस बच्चे की कलाकृति सर्वश्रेष्ठ होगी, उसे लायन इंटरनेशनल 100 डॉलर का पुरस्कार देगी।.
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रुपेश जायसवाल, सचिव मनोज पांडे, पवन साहू, रितेश आर्य और चंदन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.