शाहगंज में नवरात्रि में डांडिया महोत्सव का आयोजन: 300 से ज्यादा परिवार शामिल हुआ,प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

शाहगंज नगर के हनुमान गढ़ी स्थित एक वाटिका में डांडिया महोत्सव का आयोजन सोमवार की रात समाजसेविका खुशबू जायसवाल ने किया. आयोजन में मौजूद सैकड़ों प्रतिभागियों ने देवी और गरबा गीतों की धुन पर डांडिया खेला. शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया

आयोजक खुशबू जायसवाल ने बताया कि डांडिया नाइट में 300 से ज्यादा लोगों ने परिवार के साथ शिरकत की. कार्यक्रम में बेस्ट परफॉर्मर, बेस्ट गेटअप आदि श्रेणियों में अवार्ड भी दिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी विवेक सेठ मोनू और विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन गीता प्रदीप जायसवाल रहीं. प्रायोजक शीतल प्रसाद अग्रवाल, अरविंद अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, राजकमल जायसवाल, सुभाष चंद्र यादव, दिनेश गुप्ता आदि रहे.

निर्णायक सलमान शेख और ज्योति श्रीवास्तव रहीं. संचालन रविकांत जायसवाल ने किया. आयोजन समिति के ऋषिराज जायसवाल ने सभी का आभार ज्ञापित किया.

कार्यक्रम में मोहिता जायसवाल, दीपिका गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, बैजनाथ अग्रहरि, उत्कर्ष आर्य, मनीष अग्रहरि, सुशील सेठ बागी, रूबी अग्रहरि, निहारिका, निवेदिता, विश्वानी जायसवाल आदि मौजूद रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]