शाहगंज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: 465 लोगों ने कराई जांच, निशुल्क दवा का किया गया वितरण

जौनपुर के शाहगंज में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा आयोजित शिविर में कुल 465 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया. शिविर में जनरल सर्जन, दंत रोग, जनरल फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ आदि चिकित्सकों ने लोगों को उचित परामर्श दिया. इस मौके पर लोगों के ब्लड शुगर की निशुल्क जांच भी की गई.
अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि लायंस सेवा सप्ताह के छठवें दिन नगर के आजमगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप के बगल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया.
सेवा सप्ताह चेयरमैन रविकांत जायसवाल ने बताया कि शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी, सर्जन डॉ. सुधाकर मिश्रा, डॉ. सुनील दुबे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. एचएम रोहित, डॉ. ज्ञानचंद चित्रवंशी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएल गुप्ता, डॉ. देवी प्रसाद पुष्पजीवी और डॉ. राहुल वर्मा आदि ने अपनी सेवाएं दीं।
कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि शिविर में लोगों के ब्लड शुगर की भी जांच की गई और जरूरी परामर्श दिया गया.
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रुपेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, मनोज जायसवाल, राजपत जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, महेंद्र जायसवाल, सतीश गुप्ता, अंकित गुप्ता रोमिल, मनीष श्रीवास्तव, अनिमेष अग्रहरी, रितेश आर्य, चंदन त्रिपाठी और सिम प्रकाश अग्रहरि सिंपू आदि मौजूद रहे.