सपा विधायक रागिनी सोनकर ने एनकाउंटर पर उठाया सवाल: बोलीं- दलितों-महिलाओं-युवाओं पर अत्याचार बढ़ रहा

जौनपुर की मछलीशहर विधानसभा से सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर उन्नाव के कमलावती अस्पताल में लगे मुफ्त आई कैंप में शामिल हुईं. यहां रागिनी सोनकर ने मरीजों की आंखों का चेकर किया और उनको दवाएं भी दीं. इस दौरान रागिनी सोनकर ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले बोले और एनकाउंटर पर जमकर सवाल उठाए और कहा कि दलितों, महिलाओं और युवाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है.
प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर के सवाल पर कहा कि देखिए भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में 2017 में आई. उस वक्त इन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से कहा कि हम वनवास काट कर आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करेंगे.
एनसीआरबी के आंकड़े बता रहे हैं कि आए दिन दलितों पर महिलाओं, युवाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. अपराध बढ़ रहा है, जो एनकाउंटर हो रहे हैं वह किन-किन के हो रहे हैं. कोई अल्पसंख्यक समाज का व्यक्ति है. कोई दलित समाज का बच्चा है. कोई पिछड़ा समाज का बच्चा है. किसी किसान का बच्चा है. किसी गरीब का बच्चा है पकड़ पकड़ कर मारा जा रहा है.
हर बार रटी रटाई स्टोरी को फॉलो करते हैं. पुलिस होती है, एक चोरी होती है बाद में उस बच्चे को मार देते हैं. यही कारण है कि एनसीआरबी की आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. जब बेगुनाह को मारेंगे उसके घर के लोगों का आक्रोश बढ़ेगा, बेरोजगारी चरम पर चलती चली जा रही है. फिर बच्चों को यही लगता है हम गलत करें या सही हमें ही मर जा रहा है तो क्यों ना हम गलत काम ही करके मारे जाएं, इसीलिए आज हमारा युवा परेशान है पीडीए परेशान है, महिलाएं परेशान हैं.
ट्विटर पर छिड़ी मंत्री एके शर्मा और सपा के मीडिया ट्विटर सेल पर हुए विवाद को लेकर रागिनी सोनकर ने कहा कि मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए. जितना मर्यादित भाषा का प्रयोग करेंगे उतना ही आपको रिस्पेक्ट मिलेगी. रही बात बिजली विभाग की तो मुझे लगता है उत्तर प्रदेश के सारे विभागों में सबसे भ्रष्ट विभाग है. सबसे कम काम और सबसे खराब काम अगर कहीं हो रहा है तो बिजली विभाग का हो रहा है.
मैं अगर अपने जिले की बात करूं तो मेरे जिले में एक दिन में 600 ट्रांसफार्मर एक साथ खराब हुए. इससे साफ-साफ यही स्पष्ट होता है कि ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता में कमी है. पूर्वांचल में सिर्फ बिजली वसूली के लिए बिजली के बिल को लेकर के 900 करोड़ का घोटाला किया गया है.
उत्तर प्रदेश में कितना घोटाला हुआ है मुझे लगता है धीमे-धीमे सब सामने आ ही जाएगा। मुझे लगता है कि मंत्री जी को जाते-जाते कुछ अच्छा काम करना चाहिए. जनता से टैक्स के माध्यम से जनता का हक जो वसूला गया है कम से कम आप उनके वहां पोल लगवा दें, तार लगवा दें, अच्छे ट्रांसफार्मर लगवा दें और अच्छे से विदाई हो जाए.