शाहगंज में स्काउट गाइड शिविर का आयोजन: छात्राओं को गांठ लगाने की मिली ट्रेनिंग

शाहगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं को स्काउट की बारीकियों से अवगत कराया गया. तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के दूसरे दिन छात्राओं को विभिन्न तरह की गांठ लगाने की जानकारी दी गई.

योगीनाथ तिराहा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित शिविर के दूसरे दिन बालिकाओं ने उत्साह से प्रतिभाग किया. विद्यालय की स्काउट गाइड प्रशिक्षिका किरण मौर्य ने स्काउट गाइड प्रतिज्ञा और सामान्य आधारभूत स्काउट गाइड नियमों की जानकारी दी. विद्यालय की सभी बालिकाओं को अलग-अलग समूह मोर, सूर्य, पौधा आदि समूहों में विभाजित किया गया था. इसके अनुसार फिर से विभिन्न टोलियों का निर्माण किया गया.

शिविर में मुख्य अतिथि एवं स्काउट प्रशिक्षक शिव कुमार प्रजापति ने बालिकाओं को विभिन्न प्रकार की गांठ लगाना सिखाया. इसके अलावा स्काउट गाइड तालियों और प्राथमिक चिकित्सा की पूर्ण जानकारी दी. वार्डन एकता नीलम ने कहा कि स्काउट विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाता है. शिविर में दीपक सिंह, खेल अध्यापिका अल्पना सिंह समेत समस्त शिक्षिका मौजूद रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]