शाहगंज में लायंस क्लब ने किया पौधारोपण: आगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को फल और बिस्किट वितरित किया गया

जौनपुर में सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को दो कार्यक्रम आयोजित किए. संस्था ने सनराइज पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाया और आंगनबाड़ी सेवा केंद्र के नन्हे मुन्ने बच्चों को फल और बिस्किट नमकीन भी वितरित किया.

अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत मजडीहा स्थित बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण किया गया. सदस्यों ने परिसर में आम और अमरुद के पेड़ लगाए. विद्यार्थियों को भी 40 पेड़ वितरित किए गए और उन्हें पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों को बचाने के महत्व को लेकर जागरूक किया गया.

बच्चों से अपने घरों में पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र तिवारी ने विद्यालय के प्रबंधक और पूर्व अध्यक्ष डॉ ज्ञानचंद चित्रवंशी का आभार ज्ञापित किया. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सचिव मनोज पांडेय, अरुण पांडेय, मनीष श्रीवास्तव और दीपक सिंह मौजूद रहे.

संस्था की ओर से चकराज सहावें स्थित आंगनबाड़ी सेवा केंद्र में नन्हे मुन्ने बच्चों को फल बिस्किट और नमकीन वितरित किया गया. खाने की मनपसंद चीजें मिलने के बाद बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कार्यक्रम संयोजक अरुण पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सुरेंद्र तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, दीपक सिंह और सचिव मनोज पांडे मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]