शाहगंज में अग्रहरि समाज ने मनाई महाराज अग्रसेन की जयंती, कहा- उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करें

जौनपुर के शाहगंज में अग्रहरि समाज ने महाराज अग्रसेन की जयंती श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाई. पक्का पोखरा स्थित ज्योत्सना भवन में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु और नगर के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे.
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम राजेश चौरसिया, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ने अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन व आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
अध्यक्ष शीम प्रकाश अग्रहरी सिम्पू ने कहा कि जयंती के दिन यह संकल्प लेना होगा कि हम सभी महाराजा अग्रसेन के बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करें. इस मौके पर अग्रहरि समाज के प्रतिभावान बच्चों, अतिथियों, अन्य समाजों के प्रतिनिधियों, अग्रहरि समाज के संरक्षकों, श्री रामलीला समिति की टीम को सम्मानित किया गया.
इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष अग्रहरी, रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, जायसवाल समाज के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, मोदनवाल समाज के अध्यक्ष अनिल मोदनवाल, बरनवाल समाज के अध्यक्ष सुभाष बरनवाल, संस्कार भारती के अध्यक्ष रचित चौरसिया, विकास परिषद अध्यक्ष विकास साहू.
संरक्षक अरविंद अग्रहरी, बजरंगी प्रसाद अग्रहरि, उमाशंकर अग्रहरि, राजकुमार पप्पू , संजय अग्रहरी, पवन अग्रहरि, अजेंद्र अग्रहरि, अश्विनी अग्रहरी, संगीता अग्रहरि, सीमा अग्रहरि, रानी अग्रहरि, नीलम अग्रहरि, काशी अग्रहरि, विकास अग्रहरि, कार्तिक अग्रहरि, दीपक अग्रहरि, गिरधारी लाल अग्रहरि आदि उपस्थित रहे.