शाहगंज में गांधी जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन: छात्रों को नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ

शाहगंज के सबरहद स्थित कंपोज़िट विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके झंडारोहण किया गया. इस मौके पर स्वस्थ और नशामुक्त भारत के लिए शिक्षकों और छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई.
प्रधानाचार्य अशोक सोनकर ने बताया कि इस मौके पर विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, खेल और झांकी आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों की थीम स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत रहा.
कार्यक्रम में शिक्षक पुष्पा सोनकर, राजेंद्र प्रसाद, तसनीम फ़ातिमा, तबस्सुम फ़ातिमा, अंशुल पाण्डे, रमेश कुमार, रीमा सोनी, सीमा सरोज, उमाशंकर समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा.