शाहगंज में धूमधाम से मनाई गई गांधी-शास्त्री की जयंती: छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, हिंदी भाषण प्रस्तुति किए

जौनपुर के शाहगंज सेंट जेवियर्स स्कूल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. छात्र छात्राओं के कविता पाठ, हिंदी भाषण व स्वच्छता संबंधित स्लोगन ने सभी का मन मोह लिया.
प्रधानाचार्य संदीप सिंह, उप प्रधानाचार्य लक्ष्मी मोहता और अध्यापक अध्यापिकाओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके उनके योगदान को याद किया. विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें शिक्षकों समेत छात्र-छात्राओं हिस्सा लिया और परिसर की साफ सफाई की. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, हिंदी भाषण और स्लोगन भी प्रस्तुत किए.
प्रधानाचार्य ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था. उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था इसलिए सभी नागरिकों को एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने का प्रयास करना चाहिए.