जौनपुर की अग्रिमा बॉब वंडरकिड में देश में पहले नंबर पर रही: लखनऊ में प्रमाणपत्र, पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

जौनपुर के शाहगंज सेंट जेवियर्स की छात्रा ने जिले का नाम रोशन किया है. छात्रा अग्रिमा अग्रहरि ने बॉब वंडरकिड में हिस्सा लेकर पूरे भारत में पहला स्थान हासिल किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने अग्रिमा के माता-पिता को बधाई और उसे शुभकामनाएं दी है.
प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने बताया कि छात्रा अग्रिमा अग्रहरि ने बॉब वांडरकिड 2024 में हिस्सा लिया. इसमें पूरे भारत के विभिन्न विद्यालयों के 2888 छात्रों ने भाग लिया. अग्रिमा ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नेशनल रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय समेत जौनपुर जिले का मान बढ़ाया. राजधानी लखनऊ में उसे प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
अग्रिमा की कामयाबी उसके माता-पिता के साथ विद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है. प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने और अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया.