चंदौली डीएम ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण: परिसर में गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी, बोले-तुरंत सफाई कराएं

चंदौली में सोमवार को डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने नवीन मंडी समिति का निरीक्षण किया और ईवीएम व वीवी पैट के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उपकरणों की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरक्षा उपकरणों का भी निरीक्षण किया.
डीएम ने बताया कि हर तीन माह में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम की सुरक्षा जांच की जाती है. जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद मिलती है. इस निरीक्षण के दौरान परिसर में उगी झाड़ियों और घास को देखकर डीएम ने कड़ी आपत्ति जताई और तत्काल सफाई के निर्देश दिए.
डीएम ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ईवीएम स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण अनिवार्य है. इस दौरान सुरक्षा में कोई कमी नहीं पाई गई. मौके पर सपा के अजय मौर्य, भाजपा के दिलीप सोनकर, डीपी सिंह और कृष्ण मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.