उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी बस: हादसे में 5 घायल, गोरखपुर से जयपुर जा रही थी

उन्नाव में शनिवार रात को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस के पलट गई. हादसे में महिला समेत 5 लोग घायल हुए हैं. अंशी ट्रेवल्स की बस 30 यात्री को गोरखपुर से लेकर जयपुर जा रही थी. रात में 12:15 बजे अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर पलट गई.
बस के पलटने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर मौजूद यूपीडा के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. औरास थाना की पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. प्रभारी निरीक्षक अश्वनी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने बारिश के बीच यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
हादसे में महिला समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। उन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
रेस्क्यू कार्य के बाद क्रेन की मदद से पलटी बस को एक्सप्रेसवे से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि समय पर सहायता नहीं मिलती, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था.
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी मिश्रा ने कहा- हमारी टीम समय पर पहुंच गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है.