श्रावस्ती में DM-SP ने नगर का लिया जायजा: बोले- स्वच्छता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी, ईओ सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराएं

श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने भारी बारिश के चलते नगर पालिका भिनगा के नई बाजार क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जल जमाव की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं.

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने नगर वासियों से बातचीत करते हुए कहा- नगर की स्वच्छता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था में सुधार लाया जाए.

उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर को स्वच्छ बनाना अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी है. इसलिए प्रतिदिन सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें और कूड़े का उचित प्रबंधन करके उसका निस्तारण करें. जिलाधिकारी की पहल से स्थानीय लोगों में उम्मीद जागी है कि जल्द ही सफाई व्यवस्था में सुधार होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]