खुटहन में प्रधानपति पर आवास दिलाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, SP के आदेश पर FIR दर्ज

खुटहन थाना क्षेत्र की एक महिला ने प्रधानपति पर आवास दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने एसपी डॉ अजयपाल शर्मा से इंसाफ की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर खुटहन पुलिस ने आरोपी प्रधानपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाली पीड़ित महिला का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में शहर में रहता है. पीड़िता का कहना है कि उसने कई बार प्रधानपति से आवास के लिए सिफारिश की थी, लेकिन उन्होंने हर बार टालमटोल किया। आरोप है कि 10 सितंबर की शाम प्रधानपति महिला के घर के पास से गुजर रहे थे और आवास फॉर्म भरवाने के नाम पर उसे अपने घर बुलाया. जब महिला प्रधानपति के घर पहुँची, तो उन्होंने उसे कमरे में बंद कर दिया और जबरन दुष्कर्म किया. महिला के विरोध करने पर उसे धमकाया गया कि अगर किसी को बताया. तो जान से मार दिया जाएगा.
पीड़ित के अनुसार उसने स्थानीय थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने एसपी से शिकायत की । एसपी के आदेश पर खुटहन थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानपति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.