श्रावस्ती में DM ने स्वच्छता की दिलाई शपथ: बोले- सभी लोग स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं

श्रावस्ती में स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. इस अभियान को 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर पूरे देश में मनाया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संचालित है.

जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी के स्वच्छ और विकसित भारत के सपने का उल्लेख करते हुए कहा- गांधी जी सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं चाहते थे, बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की भी कल्पना की थी. अब हमारा कर्तव्य है कि हम हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान कर इस स्वच्छता के संकल्प को साकार करें. स्वच्छता की ओर उठाया गया एक कदम पूरे देश को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

उन्होंने सभी से अपील की कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें.

इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एपी सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]